केरल में कोरोना वायरस के 24 नये मामले सामने आये, 80 हजार से अधिक निगरानी में
जमात

तिरुवनंतपुरम, 21 मई केरल में लगातार दूसरे दिन बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 24 नये मामले सामने आये। ये सभी मामले विदेश और अन्य राज्यों से लौटे व्यक्तियों के हैं, इससे राज्य में कुल मामले बढ़कर 690 हो गए जबकि 80 हजार से अधिक व्यक्ति निगरानी में हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार आठ व्यक्ति संक्रमण से ठीक हुए हैं जिससे ऐसे मरीजों की संख्या 177 हो गई है जिनका वर्तमान समय में विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने बढ़ते मामलों को लेकर बुधवार को चिंता जतायी थी और कहा था कि राज्य ‘‘अधिक गंभीर स्थिति’’ की ओर बढ़ रहा है।

एक विज्ञप्ति में राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा के हवाले से कहा गया कि बृहस्पतिवार को सामने आये नये मामलों में से मलप्पुरम से पांच मामले, कन्नूर चार, कोट्टायम और त्रिशूर तीन तीन, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और अलप्पुझा से दो दो, जबकि इदुकी, पलक्कड़ और कासरगोड से एक एक मामले सामने आये हैं।

14 व्यक्ति विदेश से आये थे जिसमें से आठ व्यक्ति यूएई से आये थे। वहीं 10 अन्य महाराष्ट्र (5), तमिलनाडु (तीन), गुजरात और आंध्र प्रदेश एक एक व्यक्ति आया था।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुल 510 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं जिसमें से आठ व्यक्ति बृहस्पतिवार को ठीक हुए। विज्ञप्ति के अनुसार कम से कम 80,138 व्यक्ति निगरानी में हैं। 527 विभिन्न अस्पतालों में और अन्य घरों में हैं।

अभी तक 49,833 लोगों के नमूने जांच के लिए लिये गए हैं और 48276 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

सबसे अधिक संक्रमित मरीज मलप्पुरम (35) और इसके बाद कन्नूर (21) और पलक्कड (21) में हैं।

पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार को राज्य में लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर कुल 749 मामले दर्ज किये गए और 881 को गिरफ्तार किया गया जबकि 287 वाहन जब्त किये गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)