तिरुवनंतपुरम, 29 अगस्त केरल में शनिवार को कोविड-19 के 2,397 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले 71,700 पहुंच गये, वहीं संक्रमण से छह और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 280 पहुंच गई। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यह जानकारी दी।
राज्य में शनिवार को सर्वाधिक 2,225 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो गए औरउन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कुल 48,083 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
यह भी पढ़े | Prashant Bhushan Contempt Case: सोमवार को सजा सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट.
राज्य में फिलहाल 23,277 लोगों का इलाज चल रहा है।
जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से 68 लोग विदेश से लौटे हैं तथा 126 लोग दूसरे राज्यों से यहां आए हैं।
यह भी पढ़े | Noida Metro: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 7 सितंबर से एक्वा लाइन पर शुरू करेगा सर्विस.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नए मरीजों में 63 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।
राज्य में फिलहाल संक्रमण से प्रभावित 589 निषिद्ध क्षेत्र हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY