देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 2,367 नए मामले, 11 और मौतें हुईं
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अमरावती,सात नवंबर आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,367 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 8,40,730 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान 11 मरीजों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020 Exit Polls Live Streaming on Aaj Tak: यहां देखें आज तक के एग्जिट पोल के नतीजे.

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 6,779 मरीजों की मौत हो चुकी है।

शनिवार को सुबह नौ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कृष्णा जिले में में तीन, चित्तूर और अनंतपुर में दो-दो, पूर्वी गोदावरी, कडप्पा, विशाखापट्टनम और पश्चिमी गोदावरी जिलों में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020 Exit Polls Live Streaming on ABP News: यहां देखें एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के नतीजे.

बुलेटिन के अनुसार, अब तक राज्य में 85,87,312 नमूनों की जांच की गई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में फिलहाल 21,434 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)