अगरतला, 19 अगस्त त्रिपुरा में बुधवार को कोविड-19 के 236 नये मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,663 हो गई है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में तीन कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है। इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 65 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि जिन तीन मरीजों की कोविड-19 से मौत हुई है वे सभी पश्चिमी त्रिपुरा जिले के रहने वाले थे और अगरतला राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई।
उन्होंने बताया कि नये मामले आने के साथ ही राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,083 हो गई है जबकि 5,497 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारी के मुताबिक, 18 कोविड-19 मरीजों ने दूसरे राज्यों में प्रवास किया है।
उन्होंने बताया कि त्रिपुरा में अब तक 2,28,983 नमूनों की जांच की गई है।
त्रिपुरा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉ.सिद्धार्थ शिव जायसवाल ने बताया कि राज्य सरकर ने गंभीर हालत वाले मरीजों के बेहतर इलाज के लिए कोविड-19 देखभाल केंद्रों को 185 ‘ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर’ वितरित किए हैं।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घर में ही पृथक-वास में रह कर कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने 824 ऑक्सीमीटर वितरित किए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)