आइजोल, आठ मई मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 235 नए मरीज सामने आए जिनमें पश्चिम बंगाल से चुनाव ड्यूटी के बाद लौटे 47 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नए मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7382 हो गई है।
उन्होंने कहा कि शुरू में कोविड-19 जांच में पुलिसकर्मी संक्रमित नहीं मिले थे और उन्हें राज्य में लौटने के बाद अप्रैल के आखिरी हफ्ते से ही पृथकवास में रखा गया था।
उन्होंने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में 32 बच्चे और एक स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है।
अधिकारी ने बताया कि बीचे 24 घंटों के दौरान 2965 नमूनों की जांच की गई और उनमें से 5.70 प्रतिशत संक्रमित पाए गए।
उन्होंने कहा कि संक्रमितों में से 76 मरीजों ने यात्रा की थी जबकि 159 स्थानीय स्तर पर संक्रमण की चपेट में आए। अधिकारी ने बताया कि 76 मरीजों में कोविड-19 के लक्षण थे।
मिजोरम में फिलहाल 1906 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 5459 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में शुक्रवार को संक्रमण से 108 लोग ठीक हुए।
प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 17 है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)