देश की खबरें | मध्यप्रदेश में संक्रमण के 2346 नए मामले, 42 लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 23 सितंबर मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,346 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अभी तक कुल 1,13,057 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 42 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,077 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Union Minister Suresh Angadi Passes Away due to COVID-19: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन, कोरोना से थे संक्रमित.

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में संक्रमण से इंदौर में सात, सागर में चार, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, विदिशा, दमोह, सीहोर, रायसेन एवं अलीराजपुर में दो-दो और खरगोन, नरसिंहपुर, धार, शिवपुरी, बैतूल, सतना, राजगढ़, छतरपुर, कटनी, भिण्ड, बालाघाट, सीधी, मंडला, अशोकनगर एवं सिंगरौली में एक-एक मरीज की मौत हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक संक्रमण से सबसे अधिक 516 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 366, उज्जैन में 89, सागर में 91, जबलपुर में 132 एवं ग्वालियर में 107 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

यह भी पढ़े | Noida: दवा कंपनी में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 451 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 249, ग्वालियर में 172 एवं जबलपुर में 245 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,13,057 संक्रमितों में से अब तक 88,168 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 22,812 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 2,138 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)