देश की खबरें | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,311 नए मामले सामने आए, 29 लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 26 सितंबर मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,311 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,19,899 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 29 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,181 हो गयी है।

यह भी पढ़े | CM Uddhav Thackeray On Maharashtra Corona: सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- लोगों के काम पर लौटने से कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर शुरू होने की आशंका.

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में सात, भोपाल में चार, ग्वालियर में तीन, जबलपुर,खरगोन, होशंगाबाद, एवं टीकमगढ़ में दो-दो, सागर, नीमच, बैतूल, दमोह, खंडवा, अनुपपुर एवं आगर मालवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 538 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 375, उज्जैन में 92, सागर में 95, जबलपुर में 138 एवं ग्वालियर में 118 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

यह भी पढ़े | DU Admissions 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली कटऑफ लिस्ट 12 अक्टूबर को जारी होगी.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 445 नए मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 273, ग्वालियर में 151, जबलपुर में 199, शहडोल में 43, नरसिंहपुर में 79, उज्जैन में 37, खरगोन में 68 एवं धार में 71 नए मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,19,899 संक्रमितों में से अब तक 95,490 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 22,228 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 2,252 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)