देश की खबरें | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 2310 नए मामले, 26 और लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 27 सितंबर मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,310 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की संख्या 1,22,209 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 26 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या 2,207 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Rahul Gandhi On PM’s ‘Mann ki Baat’: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- काश कोविड एक्सेस स्ट्रैटेजी ही मन की बात होती.

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में सात, भोपाल में चार, जबलपुर एवं होशंगाबाद में तीन-तीन, ग्वालियर में दो और सागर, शहडोल, देवास, राजगढ़, बालाघाट, शाजापुर एवं मंडला में एक-एक मरीज की मौत हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 545 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 379, उज्जैन में 92, सागर में 96, जबलपुर में 141 एवं ग्वालियर में 120 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौत अन्य जिलों में हुई हैं।’’

यह भी पढ़े | Delhi: उत्तरी दिल्ली में सब-इंस्पेक्टर ने प्रेमिका को मारी गोली, पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया गया.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 478 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 262, ग्वालियर में 112, जबलपुर में 228 एवं नरसिंहपुर में 95 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,22,209 संक्रमितों में से अब तक 97,571 स्वस्थ होकर घर चले गये हैं जबकि 22,431 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि रविवार को 2,081 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

रावत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)