अमरावती, नौ नवंबर आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 231 नये मामले सामने आए और बीमारी से दो मरीजों की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया कि मंगलवार को सुबह नौ बजे तक समाप्त हो रही 24 घंटों की अवधि में 362 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए।
नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 20,68,718 हो गई और मृतक संख्या 14,403 पर पहुंच गई जबकि 20,51,082 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।
बुलेटिन में बताया कि राज्य में फिलहाल 3,233 लोगों का संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है।
पिछले 24 घंटों में, चित्तूर जिले में 37, पूर्वी गोदावरी में 36, गुंटूर में 31, कृष्णा में 28 और विशाखापत्तनम में 22 नए मामले सामने आए।
सात जिलों में प्रत्येक में 20 से कम नए मामले सामने आए जबकि कुर्नूल में एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया।
गुंटूर और कृष्णा जिले में एक दिन में कोविड-19 से एक-एक मरीज की मौत हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)