लखनऊ, 22 जुलाई उत्तरप्रदेश में कोविड-19 से 34 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1263 हो गयी है।
राज्य में संक्रमण के 2308 नये मामलों के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या 55,558 पहुंच चुकी है ।
यह भी पढ़े | भारत सरकार ने सड़कों पर चलती गाड़ियों के टायर फटने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तय किए नए नियम.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को पत्रकारों को बताया, '' उत्तरप्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से 1263 रोगियों की मौत हो चुकी है । प्रदेश में वर्तमान में संक्रमित रोगियों की संख्या 20,825 है।’’
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के 2308 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक 33,500 रोगी ठीक होकर अपने घर जा चुके है ।
यह भी पढ़े | कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र, उद्धव सरकार में मंत्री अब्दुल सत्तार पाए गए कोरोना पॉजिटिव.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में 45,650 नमूनों की जांच की गयी। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 15 लाख का आंकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक लगभग 16 लाख नमूनों की जांच की गयी है।
उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अलर्ट आने पर अब तक 3,50,437 लोगों को कंट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी।
प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 रोगियों को कुछ शर्तों के साथ घर पर पृथक-वास की सुविधा प्रदान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि घर पर पृथक-वास में रहने वाले व्यक्तियों के लिए टोल फ्री नम्बर-18001805146 जारी किया गया है। इस नंबर पर वो अपने स्वास्थ्य संबंधी अपडेट दे सकते है। घर पर पृथक वास में रह रहे लोगों के लिए थर्मामीटर एवं ऑक्सीमीटर अपने पास रखना अनिवार्य है। पृथक वास में रह रहे लोगों को दिन में दो बार अपने तापमान एवं ऑक्सीजन स्तर की जांच कर कंट्रोल रूम को सूचित करना होगा।
प्रसाद ने बताया कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के ई-संजीवनी पोर्टल का भी व्यापक स्तर पर उपयोग किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से लोग घर बैठे पोर्टल पर उपलब्ध डॉक्टरों से टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सीय सलाह ले सकते है। इस पोर्टल पर फोन नम्बर के माध्यम से पंजीकरण कराया जा सकता है। ई-संजीवनी के पर्चे पर सरकारी चिकित्सालयों से भी दवाईयां मिल सकती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)