भुवनेश्वर, सात जनवरी ओडिशा में कोविड-19 के 230 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद बृहस्पतिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,31,151 हो गई। वहीं, एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,888 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के 30 जिलों में से 23 में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। कोविड-19 के 134 मामले विभिन्न पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं, जबकि 96 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि कोविड-19 से खुर्दा जिले में एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में अब तक इस खतरनाक वायरस से 1,888 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमित 53 लोगों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई। राज्य में 2,202 लोगों का उपचार चल रहा है और 3,27,008 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
वहीं आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ओडिशा सरकार ने करीब नौ महीने बाद राज्य में बार, बीयर पार्लर और क्लबों को कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने के साथ खोलने की मंजूरी दी गई है।
राज्य सरकार शराब दुकानों को खोलने और घर तक शराब पहुंचाने की व्यवस्था बहाल करने की अनुमति पहले ही दे चुकी है लेकिन तब उसने बार और क्लबों पर प्रतिबंध बरकरार रखा था।
आबकारी विभाग की ओर से बुधवार को जारी एक अधिसूचना के मुताबिक निरुद्ध क्षेत्रों के बाहर रेस्त्रां/होटल/बीयर पार्लर/क्लब में शराब सेवन की मंजूरी दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)