श्रीनगर, चार जुलाई जम्मू-कश्मीर में शनिवार को 40 सीआरपीएफ कर्मियों सहित 227 लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 8,246 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण आठ और लोगों की जान जाने से मृतकों की संख्या 127 पहुंचा गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सभी मौतें और अधिकतर नये मामले कश्मीर से सामने आए हैं।
यह भी पढ़े | पीएम मोदी का लेह अस्पताल दौरा: तस्वीर पर उठे सवाल पर रक्षा मंत्रालय ने दिया ये जवाब.
अधिकारियों ने बताया, ‘‘जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रमित आठ लोगों की मौत हो गई।’’
उन्होंने बताया कि ये सभी मौतें कश्मीर में हुई हैं।
केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कारण अब तक 127 लोगों की मौत हो चुकी है।
कुल मौतों में से 14 जम्मू में और 113 कश्मीर क्षेत्र में हुई हैं।
इस बीच, पिछले 24 घंटों के दौरान केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 227 नए मामलों का पता चला।
इनमें से 30 जम्मू क्षेत्र से, जबकि 197 घाटी से सामने आए हैं।
केंद्र शासित प्रदेश में अब इलाजरत मरीजों की संख्या 2,976 है, जबकि संक्रमण से कुल 5,143 मरीज उबर चुके हैं।
अधिकारियों ने कहा, ‘‘आज के मामलों में घाटी के विभिन्न सीआरपीएफ बटालियन के 40 जवान भी शामिल हैं।’’
पिछले 24 घंटों में पांच जिलों- गांदरबल, कठुआ, रामबन, रियासी और किश्तवाड़ में किसी भी नए मामले का पता नहीं चला।
शनिवार को आए संक्रमण के नये मामलों के साथ, जम्मू-कश्मीर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,246 हो गई है।
अधिकारियों ने बताया, ‘‘इनमें से 6,524 मामले कश्मीर में आए हैं, जबकि 1,722 मामले जम्मू क्षेत्र में आए हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)