देश की खबरें | दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 227 नये मामले सामने आये

नयी दिल्ली, 21 जनवरी दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के 227 नये मामले सामने आये और इस महामारी के कारण आठ और मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की स्थिति अब नियंत्रण में है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि शहर में कोविड-19 के मामलों की संख्या 6.33 लाख से अधिक हो गई है जबकि इस महामारी से मृतकों की संख्या 10,782 पर पहुंच गई है।

जैन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अब संक्रमण के मामले कम हो रहे है, बुधवार को 228 मामले सामने आये थे और संक्रमण की दर 0.36 प्रतिशत थी। इसलिए हम कह सकते हैं कि महामारी की स्थिति अब नियंत्रण में है।’’

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार अभी शहर में 2,120 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि संक्रमण की दर 0.28 प्रतिशत तक गिर गई है।

बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,33,276 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)