अहमदाबाद, चार जनवरी गुजरात में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या मंगलवार को सात महीनों में पहली बार 2,000 के आंकड़े को पार कर गयी। राज्य में एक दिन में संक्रमण के 2,265 नए मामले आए, जो एक दिन पहले आए मामलों से 1,006 अधिक हैं और इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 8,37,293 पर पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुजरात में 28 मई 2021 को 2,521 मामले आए थे।
विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गुजरात में दो और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 10,125 पर पहुंच गयी है। नवसारी और भावनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,881 है और 18 मरीजों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
इसमें कहा गया है कि राज्य में ओमीक्रोन स्वरूप के दो नए मामले आए और इसी के साथ ओमीक्रोन के कुल मामले बढ़कर 154 हो गए हैं। कुल 240 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है, जिससे राज्य में मंगलवार को इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 8,19,287 हो गयी है। अकेले अहमदाबाद शहर में 1,290 नए मामले आए। विज्ञप्ति के मुताबिक, मंगलवार को गुजरात में 8.73 लाख से अधिक लोगों ने टीके की खुराक ली है। इसमें से 5.78 लाख लोग 15-18 आयु वर्ग के हैं। अहमदाबाद से ही ओमीक्रोन के दो नए मामले आए। दोनों मरीजों के यात्रा करने का कोई इतिहास नहीं है।
विभाग ने बताया कि अभी तक अहमदाबाद शहर में ओमीक्रोन स्वरूप के सबसे अधिक 59 मामले आए हैं। इसके बाद जामनगर में 25, मेहसाणा में 17 और वडोदरा में 15 मामले आए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव में मंगलवार को कोविड-19 के दो नए मामले आए। केंद्र शासित प्रदेश में अभी तक महामारी के 10,674 मामले आए हैं और चार मरीजों की मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY