ईरान से लाये गये 225 लोग जोधपुर से लेह पहुंचाये गये
जमात

जोधपुर, 22 अप्रैल कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित ईरान से यहां लाए गए और राजस्थान के जोधपुर में सेना के कल्याण केंद्र (वेलनेस सेंटर) में पृथक वास में रखे गये 225 भारतीयों को बुधवार को विमान से लेह एयर बेस पहुंचा दिया गया।

उन्हें जोधपुर वायुसेना स्टेशन से विमान से ले जाया गया। वे सभी करगिल और लद्दाख क्षेत्रों के हैं और उन्होंने अगले सप्ताह से शुरू हो रहे रमजान के महीने में अपने घर वापस जाने की मांग की थी।

मंगलवार को भी 180 लोगों को पृथक वास की अवधि पूरा करने के बाद जैसलमेर से विमान से जम्मू कश्मीर पहुंचाया गया था।

सेना के सूत्रों के अनुसार, उन्हें रमजान के मद्देनजर घर भेजा जा रहा है।

सूत्रों ने कहा, ‘‘ जोधपुर और जैसलमेर में सेना के कल्याण केंद्र में पृथकवास की अवधि बिताने के बाद उन्हें घर भेजने का निर्णय लिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले दो दिनों में इन 405 लोगों को विमान से उनके घर भेजा गया है और अगले कुछ दिनों में और लोगों को उनके घर पहुंचाया जाएगा।’’

भारतीय अधिकारियों ने 15 से 29 मार्च तक पांच चरणों में ईरान से 1036 लोगों को निकाला था। उनमें से 484 जैसलमेर में और 552 जोधपुर में पृथकवास में रखे गये थे।

इन लोगों में से 61 की जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी और उन्हें जोधपुर के एम्स में भर्ती कराया गया।

एडीएम महिपाल भारद्वाज ने कहा, ‘‘ उनमें से 32 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो गये हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)