देश की खबरें | पंजाब के मोहाली में ट्रक से शराब की 220 पेटियां बरामद

चंडीगढ़, 12 जनवरी पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने रविवार को बताया कि मोहाली जिले में एक ट्रक से शराब की 220 पेटियां बरामद की गई हैं जिन्हें केवल चंडीगढ़ में बेचा जाना था।

उन्होंने बताया कि मोहाली आबकारी विभाग और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने यह सफलता प्राप्त की।

चीमा ने बताया कि यह कार्रवाई केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ से शराब की लगातार हो रही तस्करी की समस्या से निपटने के लिए हाल के दिनों में राज्य भर में शुरू किए गए विशेष अभियान का हिस्सा है।

उन्होंने बताया कि यह जब्ती हाल के दिनों में की गईं छह बड़ी जब्तियों में से एक हैं, जहां चंडीगढ़ से पंजाब में शराब की तस्करी की जा रही थी।

चीमा के पास आबकारी एवं कराधान विभाग का भी प्रभार है।

उन्होंने बताया कि पंजाब आबकारी अधिनियम, 1914 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसके अलावा, चंडीगढ़ से शराब तस्करी के अन्य मामलों के संबंध में मोहाली जिले के विभिन्न पुलिस थानों में छह और प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न ब्रांड की शराब की 42 पेटियां जब्त की गई हैं।

चीमा ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 तक चंडीगढ़ से शराब की तस्करी कर राज्य में लाने के मामले में कुल 114 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और शराब की 30,096 बोतलें जब्त की गई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)