अहमदाबाद, 21 नवंबर गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,27,206 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के मुताबिक, गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान 35 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में अब तक 8,16,805 मरीज ठीक हो चुके हैं।
विभाग के अनुसार रविवार को राज्य में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। गुजरात में इस घातक वायरस के कारण अब तक 10,091 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य में अब 310 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।
गुजरात में दिन में 1.26 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गयी जिसके साथ ही अब तक राज्य में अब तक 7.71 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
दादर एवं नागर हवेली तथा दमन एवं दीव में रविवार को कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया। इस केंद्र शासित प्रदेश में अबतक 10,654 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 10650 लोग ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)