गंगटोक, 23 अगस्त सिक्किम में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,401 तक पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
महानिदेशक एवं सचिव (स्वास्थ्य) डॉ पेम्पा टी भूटिया ने कहा कि सभी नए मामले पूर्वी सिक्किम जिले में सामने आए।
उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 871 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि 527 मरीज उपचाराधीन हैं।
राज्य में इस घातक वायरस के कारण तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े | ‘टेस्ट ट्यूब बेबी’ के बाद अब आई ‘टेस्ट ट्यूब बछड़ा’.
भूटिया ने कहा कि अब तक सबसे अधिक 897 मामले पूर्वी सिक्किम में ही सामने आए हैं।
राज्य में शनिवार तक 36,744 नमूनों की जांच की जा चुकी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)