मुंबई, 19 सितंबर महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,907 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11,88,015 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के 425 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस के कारण राज्य में अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 32,216 हो गई।
वहीं, शनिवार को 23,501 को लोगों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 8,57,933 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
राज्य में फिलहाल 2,97,480 मरीज उपचाराधीन हैं।
यह भी पढ़े | Agriculture Reform Bills: कृषि विधेयक बिल के विरोध में 27 सितंबर को जन अधिकार पार्टी ने बुलाया ‘बिहार बंद’.
अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में स्वस्थ होने की दर 72.22 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.71 फीसदी है।
राज्य में अब तक 57,86,147 कोविड-19 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY