स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।
बुलेटिन के मुताबिक, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे अधिक 253 नए मामले सामने आए , इसके बाद नालगोंडा में 178 और खम्मम में 144 नए मामले दर्ज किए गए।
बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3,821 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने से प्रदेश में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 5,53,400 हो गयी। तेलंगाना में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30,918 रह गयी है।
तेलंगाना में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.2 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने की दर 94.1 प्रतिशत हो गयी है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 93 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)