देश की खबरें | शीतकालीन गणना के दौरान ओडिशा के जंगलों में 2,103 हाथियों की गिनती हुयी

भुवनेश्वर, 28 नवंबर ओडिशा के जंगलों में 14 से 16 नवंबर तक तीन दिवसीय शीतकालीन गणना के दौरान कुल 2,103 हाथी गिने गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वन विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी गणना रिपोर्ट के अनुसार 48 वन प्रभागों में से 38 में हाथी देखे गए।

इसके पहले मई महीने में हाथियों की गणना की गई थी, जिसमें 2098 हाथी गिने गए थे।

शीतकालीन गणना के दौरान जंगली हाथियों की सबसे अधिक संख्या ढेंकनाल (291) में दर्ज की गई जिसके बाद क्योंझर (160), अथगढ़ (124), देवगढ़ (123) और अंगुल (117) में दर्ज की गई।

राउरकेला, क्योंझर, संबलपुर, अथमल्लिक, घुमसूर उत्तर, कालाहांडी उत्तर, कालाहांडी दक्षिण, बोलांगीर और रायराखोल जैसे प्रभागों में भी हाथियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई।

वहीं सिमिलिपाल उत्तर वन्यजीव अभयारण्य, सतकोसिया वन्यजीव अभयारण्य, बामरा वन्यजीव अभयारण्य और रायगढ़ जैसे क्षेत्रों में हाथियों की संख्या में कमी देखी गई।

रिपोर्ट के अनुसार ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन गणना अवधि के बीच 48 हाथियों की मृत्यु दर्ज की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)