गुवाहाटी, छह जुलाई असम में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 210 नए मामले सामने आए, जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,25,481 हो गयी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।
बुलेटिन के मुताबिक, कामरूप (मेट्रो), में कोविड-19 के 98 मामले मिले, इसके बाद कामरूप (ग्रामीण) में 26 और डिब्रूगढ़ में 19 मामले दर्ज किए गये।
राज्य में पिछले 24 घंटे में किसी मरीज़ की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 6,639 पर स्थिर रही।
बुलेटिन में कहा गया है कि असम में वर्तमान समय में कोविड-19 के 810 मरीजों का इलाज चल रहा है।
बीते 24 घंटे में राज्य में 110 मरीज़ों को संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अब तक कुल 7,16,683 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में दैनिक संक्रमण दर 10.14 प्रतिशत और ठीक होने की दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गयी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)