देश की खबरें | दिल्ली के वसंत कुंज में 21 वर्षीय युवक फंदे से लटका मिला

नयी दिल्ली, आठ जुलाई दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में वसंत कुंज के रुचि विहार इलाके में मंगलवार को 21 वर्षीय एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रंगपुरी पहाड़ी क्षेत्र निवासी अकाश के रूप में हुई।

आकाश के परिजन ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात घर में ‘म्यूजिक सिस्टम’ को लेकर आकाश का उनसे झगड़ा हुआ था और बाद में वह गुस्से में बाहर चला गया था।

पुलिस के अनुसार, वसंत कुंज दक्षिण थाने में सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि मंगल बाजार रोड के पास एक खाली भूखंड में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की कई टीम को मौके पर भेजा गया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘मृतक के परिजन के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।’’

पुलिस के अनुसार, अकाश को शराब पीने की लत थी। उसके परिवार ने पुलिस को बताया कि पिछली रात घर में ‘म्यूजिक सिस्टम’ को लेकर उसका झगड़ा हुआ था। उसने अपने पिता की गाड़ी से ‘म्यूजिक सिस्टम’ हटा दिया था।

पुलिस ने बताया कि झगड़े के बाद वह घर से चला गया और बाद में उसे फंदे पर लटका हुआ पाया गया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रारंभिक निरीक्षण के दौरान कोई बाहरी चोट नहीं पाई गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)