महाराष्ट्र के नागपुर में स्वाइन फ्लू का कहर, तीन दिन में 21 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले तीन दिनों में स्वाइन फ्लू के कम से कम 21 मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक जनवरी से 30 जून तक ऐसे मामलों की संख्या सिर्फ छह थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नागपुर, दो अगस्त: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले तीन दिनों में स्वाइन फ्लू के कम से कम 21 मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक जनवरी से 30 जून तक ऐसे मामलों की संख्या सिर्फ छह थी. नागपुर नगर निगम (एनएमसी) के अधिकारी ने बताया, ''जुलाई के दूसरे सप्ताह से एच1एन1 फ्लू के लक्षणों वाले मरीज़ों का आना शुरू हुआ. जुलाई के दूसरे सप्ताह से महीने के अंत तक 28 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई.''

उन्होंने बताया कि इनमें से कुल 21 मामले पिछले तीन दिन यानी 29 जुलाई से 31 जुलाई के बीच सामने आए. अधिकारी ने बताया कि एनएमसी स्वास्थ्य विभाग के कर्मी ऐसे रोगियों की स्वास्थ्य स्थिति जानने के लिए घरों या अस्पतालों का दौरा करते हैं. उन्होंने कहा कि टीमें इन मरीजों के करीबी संपर्कों का पता लगाती हैं.

उन्होंने कहा, ''यदि किसी निकट संपर्क वाले व्यक्ति के नमूने में लक्षण पाए जाते हैं तो उनकी जांच की जाती है और दवाएं निर्धारित की जाती हैं.'' एच1एन1फ्लू को आमतौर पर स्वाइन फ्लू के नाम से जाना जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\