देश की खबरें | पंजाब से बिहार ले जाए जा रहे 21 गौवंशीय पशु बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

बरेली (उप्र), 23 नवंबर पंजाब से 21 गौवंशीय पशुओं को ट्रक से बिहार ले जा रहे तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ट्रक से बरामद पशुओं को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कान्हा उपवन (गौशाला) भेज दिया गया है।

सीबीगंज थाना निरीक्षक गोविंद सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि रामपुर की तरफ से लखनऊ की ओर एक बंद ट्रक जा रहा है जिसमें गौवंशीय पशु हैं और इन्हें गोवध के लिए ले जाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने झुमका तिराहे के पास ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ट्रक लेकर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर बड़ा बाइर्पास पर परधौली गांव के पास पकड़ लिया।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लिए जाने पर उसमें 21 गौवंशीय पशु (बैल) मिले जिन्हें कान्हा उपवन भेज दिया गया और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया।

पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में अपने नाम मेजर सिंह, अकील और अयूब बताए हैं जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ थाना सीबीगंज में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे गौवंशीय पशुओं पंजाब से ला रहे थे और बिहार ले जा रहे थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)