हैदराबाद, 18 सितंबर तेलंगाना में कोविड-9 के 2,043 मरीज सामने आए हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.67 लाख हो गई है। वहीं, इस अवधि में राज्य में और 11 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है।
राज्य सरकार द्वारा 17 सितंबर रात आठ बजे के आंकड़ों का बताने के लिए शुक्रवार को जारी बुलेटिन में कहा गया कि बृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 314 नये संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा रंगारेड्डी जिले में 174 और मेढचल मल्काजगिरि में 144 नये मामले आए हैं।
बुलेटिन के मुताबिक अबतक राज्य में 1.35 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं जबकि 30,673 मरीज उपचाराधीन हैं। ठीक होने वालों में 100 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति भी शामिल है।
बुलेटिन के मुताबिक 17 सितंबर को 50,634 नमूनों की जाचं की गई। अबतक तेलंगाना में 23. 79 नमूनों की जांच की गई है जो प्रति 10 लाख आबादी पर 64, 104 है।
बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में कोविड-19 से मृत्यु की दर 0.60 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.61 प्रतिशत है।
इसी प्रकार तेलंगाना में संक्रमितों की ठीक होने की दर 81.02 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय औसत 78.84 प्रतिशत है।
इस बीच, तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 103 साल के एक व्यक्ति कोविड-19 से ठीक हुए हैं और उनका इलाज तेलंगाना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज (टीआईएमएस) और गांधी अस्पताल में किया गया।
टीआईएमएस के डॉक्टर ने बताया कि परुचुरी रामास्वामी को कोई अन्य बीमारी नहीं थी और उनकी सक्रिय जीवनशैली है। वह सीआर फाउंडेशन के वृद्धाश्रम में रहते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY