देश की खबरें | लद्दाख में कोरोना वायरस के 202 नए मामले

लेह, 19 मई लद्दाख में कोरोना वायरस के 202 नए मामले सामने आने के साथ केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 16,784 हो गए। वहीं संक्रमण के कारण पांच लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 170 हो गई। प्रदेश में इस वर्ष कोविड के कारण एक दिन में जान गंवाने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि संक्रमण के कारण लेह में चार लोगों की और करगिल में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कारण अब तक 170 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 123 लोगों की मौत लेह में और 47 संक्रमितों की मौत करगिल में हुई।

प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,583 है जिनमें से 1,300 का इलाज लेह में और 283 का इलाज करगिल में चल रहा है।

प्रदेश में संक्रमण के कुल 16,784 मामलों में से 13,810 लेह से और 2,974 करगिल से सामने आए।

अधिकारियों ने बताया कि 156 लोग संक्रमण से उबरे, जिन्हें मिला कर स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 15,031 हो गई जो कुल मामलों का 90 फीसदी से अधिक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)