आइजोल, 14 मई मिजोरम में कोविड-19 के 201 नए मामले आने से शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या 8,377 हो गयी।
एक अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में वर्तमान में 2,150 मरीज कोविड-19 का उपचार करा रहे हैं जबकि 6,204 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।
राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 23 है।
अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो कर्मियों और भारतीय सेना के एक जवान तथा तीन महीने के एक बच्चे में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
नए मामलों में आइजोल जिले में 143 लोगों और लुंगलेई में 37 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में अब तक 3,39,955 नमूनों की जांच की गयी है।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजवमी ने कहा कि 2,31,589 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है।
कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए आइजोल और जिला मुख्यालयों में 10 मई से में पूर्ण लॉकडाउन लागू है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)