देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 2,007 नए मामले आए

पुडुचेरी, 12 मई पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस के 2,007 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 77,031 पर पहुंच गए।

पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 27 और लोगों को जान गंवाने से मृतकों की संख्या 1025 पर पहुंच गई। मरने वाले लोग 47 से 85 साल की आयु के थे।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस. मोहन कुमार ने कहा कि अकेले पुडुचेरी क्षेत्र में 1,590 नए मामले आए जबकि कराईकल में 238, यनम में 129 और माहे में 50 मामले आए।

केंद्र शासित प्रदेश में 15,562 मरीज इस महामारी का इलाज करा रहे हैं और 60,424 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में 1,247 मरीज स्वस्थ हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

पुडुचेरी में मृत्यु और स्वस्थ होने वाले लोगों की दर क्रमश: 1.36 प्रतिशत और 78.44 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि अभी तक 8.80 लाख नमूनों की जांच की गई और उनमें से 7.89 लाख संक्रमित नहीं पाए गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)