काठमांडू: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन के कारण भारत में कई सीमावर्ती शहरों में फंसे करीब 2,000 नेपाली प्रवासी कामगार बृहस्पतिवार को अपने घर लौट गए. नेशनल न्यूज एजेंसी ऑफ नेपाल के मुताबिक बंद के कारण करीब दो हजार नेपाली भारत-नेपाल सीमा पर भारत के सीमावर्ती पिथौरागढ़ के झूलाघाट, धारचुला और अन्य कस्बों में पृथक-वास में रह रहे थे.
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, 837 नेपाली देश में झूलाघाट पारगमन बिंदु से दाखिल हुए जबकि 1,061 लोग धारचुला पारगमन बिंदु से देश में दाखिल हुए. अधिकारियों ने कहा कि भारत में जो नेपाली पृथक-वास में रह रहे थे और घर लौटना चाहते थे, उन्हें घर जाने की इजाजत दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- नेपाल में कोरोना वायरस के दो नये मामले आये सामने, मरीजों की संख्या हुई 54
उन्होंने कहा कि लौटने वालों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा और आने पर उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी.