देश की खबरें | मिजोरम में असम राइफल्स के 16 कर्मी समेत 20 लोग कोविड-19 से संक्रमित
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

आइजोल, 22 जुलाई मिजोरम में असम राइफल्स के 16 कर्मियों और बीएसएफ के दो जवानों सहित 20 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 317 हो गया। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि मंगलवार को 306 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 20 लोग संक्रमित पाए गए। संक्रमित पाए गए 20 मरीजों में से 18 मरीज आइजोल और दो दक्षिण मिजोरम के लुंगलेई जिले के हैं।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में 16 साल की लड़की का प्रेमी से हुआ झगड़ा, गुस्साई प्रेमिका ने 4 मंजिला इमारत से कूदकर दी जान.

बयान के अनुसार नए मरीजों में असम राइफल्स के 16 कर्मी, बीएसएफ के दो जवान और एक एनडीआरएफ कर्मी शामिल हैं।

संक्रमित पाए गए असम राइफल्स के 13 कर्मी हाल ही में असम से लौटे थे जबकि दो दिल्ली से लौटे हैं और एक स्थानीय निवासी है। वे सभी आइजोल के पास जोखावसांग में तैनात हैं।

यह भी पढ़े | यूपी पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड: सीएम योगी का ऐलान- पत्नी को सरकारी नौकरी, बच्चों की निशुल्क पढ़ाई और दस लाख की आर्थिक मदद.

बयान के अनुसार बीएसएफ जवान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से मिजोरम लौटे थे जबकि एनडीआरएफ कर्मी और एक स्थानीय निवासी हाल ही में असम से लौटे थे।

राज्य में फिलहाल 149 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 168 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)