देश की खबरें | दिल्ली में गहराते ऑक्सीजन संकट के बीच जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल ऑक्सीजन की कमी को लेकर पैदा हुए गंभीर संकट के बीच दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में अत्यंत बीमार 20 मरीजों की ऑक्सीजन नहीं मिलने से मौत हो गयी। राष्ट्रीय राजधानी में बीते पांच दिनों से कोविड-19 के गंभीर मरीजों के लिये ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है।

राष्ट्रीय राजधानी और उसके आस-पास के अस्पताल, गंगा राम और मैक्स हेल्थ केयर से लेकर छोटे अस्पताल भी, पिछले कुछ दिनों से हर कुछ घंटों पर सोशल मीडिया और अन्य मंचों पर मदद की गुहार लगाते हैं और ऑक्सीजन का भंडार समाप्त होने की जानकारी देते हैं।

मदद की उम्मीद में कुछ अस्पतालों ने दिल्ली उच्च न्यायालय तक का रुख कर लिया जिसने बढ़ते मामलों को सुनामी करार दिया।

इसबीच दिल्ली सरकार द्वारा संचालित गुरु तेग बहादुर अस्पताल ने शनिवार को कोविड बिस्तरों की संख्या 986 से घटाकर 700 कर दी। ऐसा करने वाला यह दिल्ली का दूसरा अस्पताल है।

इससे पहले कल शहर के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित अस्पतालों में से एक गंगाराम अस्पताल में 25 मरीजों की ऑक्सीजन के कम दबाव की वजह से मौत हो गई थी।

अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के मामले में सुनवाई करते हुए अदालत ने दिल्ली सरकार से कहा कि वह ऑक्सीन आपूर्ति बाधित होने का एक भी मामला बताए। अदालत ने कहा, “हम उस व्यक्ति को लटका देंगे।”

दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ ने अत्यंत बीमार कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी संबंधी महाराजा अग्रसेन अस्पताल, जयपुर गोल्डन अस्पताल, बत्रा अस्पताल और सरोज सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल की याचिका पर कहा, “हम किसी को भी नहीं बख्शेंगे।”

लगातार खराब होती स्थिति के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अन्य राज्यों के अपने समकक्षों को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी को ऑक्सीजन की आपूर्ति किए जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि कोविड-19 का प्रकोप ऐसा है कि सभी उपलब्ध संसाधन अपर्याप्त साबित हो रहे हैं।

विभिन्न अस्पतालों द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिये आपात संदेश एक के बाद एक मिल रहे थे जिससे साफ संकेत मिल रहे थे कि बार-बार सामने आ रही इस समस्या का तत्काल कोई समाधान नहीं होता दिख रहा। इस बीच नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 24331 नए मामले सामने आए जबकि 348 मरीजों की मौत हो गई ।

दक्षिणपश्चिम दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थिति जयपुर गोल्डन अस्पताल में लोगों का डर सच साबित हुआ और एक बार फिर ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हो गई।

अस्पताल ने शाम सात बजकर 15 मिनट पर ट्वीट किया, “जयपुर गोल्डन अस्पताल में अगला आसन्न ऑक्सीजन संकट। अगर आजरात नौ बजे तक तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं की गई तो 200 मरीजों की जिंदगी दांव पर है।”

सुबह जब यह खबर आई कि रात में अस्पताल के 20 मरीजों की मौत हो गई तो अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डी बे बालूजा ने ‘पीटीआई-’ को बताया, “भंडार कम होने की वजह से ऑक्सीजन का दबाब घट गया है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)