जरुरी जानकारी | गौतम बुद्ध नगर में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर 20 कंपनियों ने जतायी रूचि

आधिकारिक बयान के अनुसार बुधवार को यमुना विकास प्राधिकरण में फिल्म सिटी के लिए बोली पूर्व बैठक हुई। इसमें फिल्म निर्माता एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलिफिल्म और निर्माता-निर्देशक सुभाष घई की कंपनी समेत कई अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

यमुना विकास प्राधिकरण ने कंपनियों से 10 दिसंबर तक अपनी शिकायतों व सवालों को देने के लिए कहा है। इन शिकायतों व सवालों का जवाब शासन स्तर पर बनी समिति देगी।

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने कहा कि यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 21 में फिल्म सिटी प्रस्तावित है। इसके लिए 1,000 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है।

उन्होंने बताया कि 220 एकड़ जमीन व्यवसायिक उपयोग की होगी। फिल्म सिटी के लिए 23 नवंबर को वैश्विक निविदा निकाली गई थी।

अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल पर विकसित होने वाली फिल्म सिटी के लिए आयोजित बैठक में देश-विदेश की 20 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कंपनियों के सवालों के जवाब प्राधिकरण अधिकारियों ने दिए।

कुछ कंपनियां ऑनलाइन भी शामिल हुई।

बोली पूर्व बैठक में इरोज इंटरनेशनल, बालाजी टेलिफिल्म्स, एलएंडटी,एआईडीए मैनेजमेंट, श्री हंस ग्रीन टेक्नोलॉजी, इवेंटम टेक्नोलॉजी, श्री टीवी, ओरियंट, गोदरेज, आयरन स्टोर प्राइवेट लिमिटेड, केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड समेत अन्य कंपनियां शामिल हुईं।

सं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)