NTPC Green IPO Allotment Status: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ के लिए 2.40 गुना आवेदन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. एनटीपीसी की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 2.40 गुना अभिदान मिला।

NTPC Green Energy IPO Update

नयी दिल्ली, 22 नवंबर एनटीपीसी की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 2.40 गुना अभिदान मिला। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के शेयर अलॉटमेंट आज होने की उम्मीद है। निवेशक बीएसई और एनएसई की वेबसाइटों के आलावा केफिन टेक्नोलॉजीज (KFin Technologies) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी शेयर अलॉटमेंट की स्टेटस जान सकते हैं।

यह भी पढ़े-NTPC Green Energy IPO शेयर अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें स्टेटस, जानें- GMP और लिस्टिंग की तारीख

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 10,000 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री में 59,31,67,575 शेयरों के मुकाबले 1,42,65,07,242 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। यह बिक्री के लिए रखे गये निर्गम के मुकाबले 2.40 गुना है।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए हिस्सा 3.39 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 3.32 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 81 प्रतिशत अभिदान मिला।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने एंकर यानी बड़े निवेशकों से 3,960 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

आरंभिक शेयर बिक्री पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है, जिसमें कोई बिक्री-प्रस्ताव (ओएफएस) नहीं है। इस निर्गम का मूल्य दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\