मुंबई, 15 अक्टूबर मध्य मुंबई के धारावी में पुलिस ने एक कथित मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 2.40 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है।
एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुंबई अपराध शाखा के स्वापक निरोधक प्रकोष्ठ (एएनसी) ने 47 वर्षीय मंजर दीन मोहम्मद शेख को बुधवार शाम गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर एएनसी की घाटकोपर इकाई ने धारावी के रोड पर जाल बिछाया और शेख को पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान अधिकारियों को उसके पास से 1.2 किलोग्राम हेरोइन मिली जिसकी कीमत 2.40 करोड़ रुपये है। वह अपने ग्राहकों को बेचने के लिए इस नशीले पदार्थ को ले जा रहा था।
यह भी पढ़े | Rape in Banda: यूपी के बांदा में 10 साल की बच्ची के साथ 22 साल के दरिंदे ने किया रेप, आरोपी गिरफ्तार.
अधिकारी ने बताया कि एएनसी आरोपी को 2018 में भी मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।
उसके खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)