देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,974 नए मामले

पुडुचेरी, 14 मई पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,974 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 80,947 हो गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि शुक्रवार सुबह दस बजे तक पिछले 24 घंटों में 30 और मरीजों की मौत हो गई। इनमें 16 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1,099 हो गई है।

संक्रमण के नए मामलों में से पुडुचेरी क्षेत्र में 1,580 मरीज मिले। इसके बाद कराईकल में 224, यनम में 152 और माहे में 18 लोग संक्रमित पाए गए।

केंद्र शासित प्रदेश में 9,148 नमूनों की जांच के बाद ये नए मामले सामने आए।

प्रदेश में अब भी 17,424 मरीज इस महामारी का इलाज करा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि अभी तक 62,424 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में अकेले पुडुचेरी क्षेत्र में 18 लोगों की मौत हुई जबकि कराईकल में चार और यनम में दो लोगों की मौत हुई।

निदेशक ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 1,088 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

मोहन कुमार ने बताया कि अभी तक 33,435 स्वास्थ्य देखभाल कर्मी और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले 19,796 कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है।

स्वास्थ्य सचिव टी अरुण ने एक विज्ञप्ति में बताया कि केंद्र ने पुडुचेरी स्वास्थ्य विभाग को रेमडेसिविर की 1,000 शीशियां भेजी है।

उन्होंने कहा कि पुडुचेरी में रेमडेसिविर की कोई कमी नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)