देश की खबरें | अहमदाबाद में कोविड-19 के 197 नये मामले सामने आए, नौ और लोगों ने जान गंवाई

अहमदाबाद, 30 जून गुजरात में सबसे अधिक प्रभावित अहमदाबाद में मंगलवार को कोविड-19 के 197 नये मरीज सामने आए जिन्हें मिलाकर जिले में कोरोना वायरस से कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,913 हो गई है।

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में नौ और लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है।

यह भी पढ़े | बिहार में आसमानी बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत: 30 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक अब तक अमहदाबाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,441 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक इस अवधि में कोविड-19 के 137 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक जिले में 15,968 लोग कोरोना वायरस की महामारी को मात दे चुके हैं।

यह भी पढ़े | SBI ग्राहक ध्यान दें! 1 जुलाई से ATM से कैश निकालना हो जाएगा महंगा, यहां पढ़ें डिटेल्स.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 197 नये मामलों में 183 संक्रमित अहमदाबाद नगर निगम क्षेत्र में निवास करते हैं जबकि 14 मरीज जिले के अन्य हिस्सों के हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक मंगलवार को जिन नौ लोगों की मौत दर्ज की गई वे सभी अहमदाबाद शहर के हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)