सिंगापुर, 10 जुलाई सिंगापुर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 191 नए मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 45,613 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को सामने आए मामलों में से बड़ी संख्या काम के लिए परमिट वाले विदेशी श्रमिकों की है जो डोरमिट्री में रहते हैं।
यह भी पढ़े | महाराष्ट्र: पुणे में भी 13 से 23 जुलाई तक 10 दिनों के लगेगा लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद.
संक्रमण के 16 नए सामुदायिक मामलों में से सात सिंगापुर के नागरिक या स्थायी निवासी हैं और नौ विदेशी हैं जो काम के लिए पास लेकर रहते हैं।
बृहस्पतिवार को मंत्रालय ने कहा था कि 38 वर्षीय जिस बांग्लादेशी नागरिक में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी उसकी मंगलवार को मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि उस व्यक्ति की मौत का प्राथमिक कारण दिल का दौरा था।
बांग्लादेशी नागरिक की मौत को देश में कोविड-19 से होने वाली मौत के आंकड़ों में नहीं जोड़ा गया है।
स्ट्रेट्स टाइम्स की खबर के अनुसार कोविड-19 से ठीक हो चुके 500 से अधिक मरीजों को संक्रमण के लंबे समय तक रहने वाले प्रभावों के अध्ययन के लिए निगरानी में रखा गया है।
डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का मानना है कि इस बीमारी के प्रभावों के बारे में जानने के लिए अभी और अध्ययन किया जाना बाकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)