महाराष्ट्र: पुणे में भी 13 से 23 जुलाई तक 10 दिनों के लगेगा लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद
लॉकडाउन/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

कोरोना वायरस की महामारी ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. अब तक इस संक्रमण पर विराम लगाने के लिए किसी भी प्रकार के वैक्सीन का निर्माण नहीं हो पाया है. भारत में कोरोना का असर तेजी बढ़ता जा रहा है. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. बढ़ते मरीजों की संख्य को देखते हुए पुणे में एक बार फिर लॉकडाउन 10 दिनों के लिए लागू करने का फैसला लिया गया है. पुणे में यह लॉकडाउन 13 जुलाई से 23 जुलाई तक रहेगा. इस दौरान राशन की दूकान, मेडिकल और अस्पताल, डेयरी, सब्जी की दूकान जैसी जरुरी चीजों के अलावा अन्य गतिविधियां बंद रहेंगीं. यह लॉकडाउन पुणे के ग्रामीण इलाके के 24 चिन्हित गांवो में भी लॉकडाउन लागू होगा.

बता दें कि मीडिया से चर्चा के दौरान राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि, आप इंग्लैंड का उदाहरण लेते हैं, उन्होंने फिर से लॉकडाउन लगाया है. कभी-कभी जब लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो इस तरह के कुछ निर्णय (लॉकडाउन) लेने पड़ते हैं. हम ठाणे में भी तालाबंदी लागू करते हैं. जब कुछ स्थानों पर मामले बढ़ते हैं, तो इस तरह का निर्णय लिया जाता है. वहीं गुरुवार को सूबे के सीएम उद्धव ठकारे ने जनता से अपील कर कहा था कि राज्य में कोविड-19 के खिलाफ मुहिम में सभी शहरों को नागरिकों की भागीदारी के साथ कोरोना सतर्कता समिति बनाना चाहिए और जमीनी हालात की निगरानी के लिए स्थानीय प्रशासन की मदद करनी चाहिए. यह भी पढ़ें:- Coronavirus: पिछले 24 घंटें में COVID-19 के सर्वाधिक 26,506 नए मामले सामने आए, 475 की मौत, कुल संख्या 7,93,802 हुई.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि भारत में भारत में अबतक कोरोना के कुल केस 7,93,802 हो गए हैं. जबकि कोरोना के 2,76,685 ऐक्टिव केस हैं. वहीं 4,95,513 लोग ऐसे भी हैं जो COVID-19 के संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, अबतक कोरोना से कुल 21,604 मौतें हुई हैं. जबकि अकेले महाराष्ट्र में अब तक 2,30,599 मामले आ चुके हैं, वहीं 9,667 लोग हताहत हुए हैं। बीते 24 घंटे में 417 लोगों की जान जा चुकी है.