देश की खबरें | मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 1885 नए मामले, 17 लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, सात सितंबर मध्य प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1885 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 75,459 हो गई।

राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 17 और व्यक्तियों की मौत हो गई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,589 हो गयी है।

यह भी पढ़े | NCP Chief Sharad Pawar and Anil Deshmukh Receive Threat Calls: सीएम उद्धव ठाकरे के बाद NCP चीफ शरद पवार और अनिल देशमुख को भी आए धमकी भरे कॉल.

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से इंदौर एवं सागर में तीन-तीन, ग्वालियर में दो तथा भोपाल, जबलपुर, नीमच, रतलाम, खंडवा, दतिया, सतना, श्योपुर एवं छिंदवाड़ा में एक-एक मरीज की मौत हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 421 मौत इन्दौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 307, उज्जैन में 80, सागर में 63, जबलपुर में 97, ग्वालियर में 71, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 25 एवं खरगोन में 30 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

यह भी पढ़े | ICICI Bank-Videocon Case: आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व MD चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को ED ने किया गिरफ्तार.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 279 नये मामले इंदौर जिले में सामने आये, जबकि भोपाल में 187, ग्वालियर में 186, जबलपुर में 213, शिवपुरी में 67 एवं खरगोन में 70 नये मामले सामने आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 75,459 संक्रमितों में से अब तक 56,909 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 16,961 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि सोमवार को 1022 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 6,008 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)