NCP Chief Sharad Pawar and Anil Deshmukh Receive Threat Calls: सीएम उद्धव ठाकरे के बाद NCP चीफ शरद पवार और अनिल देशमुख को भी आए धमकी भरे कॉल
शरद पवार और अनिल देशमुख (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को धमकी भरे फोन कॉल्स के बाद अब एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) और राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को धमकी भरे फोन कॉल आए हैं. दोनों नेताओं के निवासों को फोन कॉल किए गए थे. शरद पवार और अनिल देशमुख को धमकी देने वाले कॉल कथित रूप से देश के बाहर से किए गए थे. मामले में जांच शुरू कर दी गई है. एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण और चिंता का विषय है

राज्य के शीर्ष नेताओं को इस तरह से धमकी भरे फोन आने से राज्य का पुलिस विभाग हरकत में आ चुका है. महाराष्ट्र पुलिस के साथ मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम भी इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इससे पहले रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे को उनके आवास "मातोश्री" को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला एक फोन आया. यह भी पढ़ें | उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दुबई से दाऊद के नाम पर आया कॉल.

धमकी भरा कॉल कथित रूप से दुबई से दाऊद इब्राहिम गैंग द्वारा एक लैंडलाइन नंबर पर दिया गया था. धमकी भरे कॉल के बाद मातोश्री के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. धमकी देने वाले शख्स ने 'मातोश्री' को बम से उड़ाने की धमकी दी है. मुंबई पुलिस जांच में जुटी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वांटेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के नाम पर दुबई से 3-4 धमकी भरे कॉल किए गए थे. फोन कॉल्स के बाद महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.