मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को रविवार को उनके आवास "मातोश्री" को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला एक फोन आया. धमकी भरा कॉल कथित रूप से दुबई से दाऊद इब्राहिम गैंग द्वारा एक लैंडलाइन नंबर पर दिया गया था. धमकी भरे कॉल के बाद मातोश्री के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. धमकी देने वाले शख्स ने 'मातोश्री' को बम से उड़ाने की धमकी दी है. धमकी मिलने के बाद से मातोश्री की सुरक्षा बढ़ाई गई है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) जांच में जुटी है.
एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए, गृह राज्य मंत्री शंभूराज देसाई (Shambhuraj Desai) ने कहा कि वे शिव सैनिक हैं और इस तरह के खतरों से डरते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि धमकी देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
'मातोश्री' को बम से उड़ाने की धमकी:
Big breaking News — @CMOMaharashtra Uddhav Thackeray’s residence Matoshree received 3-4 threat calls from alleged Dawood gang member. Call was made from Dubai and the caller threatened to blow up CM’s residence @ABPNews
— Ganesh Thakur (@7_ganesh) September 6, 2020
खबरों के मुताबिक, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने पहले ही मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब धमकी भरे कॉल की लोकेशन ट्रेस कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वांटेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के नाम पर दुबई से 3-4 धमकी भरे कॉल किए गए थे. फोन कॉल्स के बाद महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.