देश की खबरें | मिजोरम में कोविड-19 के 184 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 7,147 हुई

आइजोल, सात मई मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 184 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या 7,147 हो गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इनमें पश्चिम बंगाल से चुनाव ड्यूटी के बाद लौटे छह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

इन नये मामलों में से 146 संक्रमित आइजोल से हैं। इसके बाद 11 लॉन्गतलाई से और नौ कोलासिब से हैं।

उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में 1,779 मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 5,351 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं।

संक्रमण के कारण मृतक संख्या 17 है।

राज्य में अब तक 3,23,271 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 3,230 जांच बृहस्पतिवार को की गई।

इस बीच, राज्य टीकाकरण अधिकारी लालजावमी ने बताया कि राज्य में अब तक 2,23,805 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)