चंडीगढ़, एक मई महाराष्ट्र के नांदेड़ से सिरसा लौटे दो तीर्थयात्रियों सहित 18 लोगों के हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही, राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 357 हो गये।
सिरसा जिला के अधिकारियों ने बताया कि दोनों तीर्थयात्री नांदेड़ स्थित गुरुद्वारा हुजूर साहिब से लौटे थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
नांदेड़ से लौटने वाले लोगों के पंजाब में जांच के बाद संक्रमित पाये जाने पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सभी तीर्थयात्रियों की कोविड-19 संक्रमण की जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि 16 अन्य तीर्थयात्रियों को दो हफ्तों के लिये पृथक-वास में रखा गया है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक सिरसा के अलावा, फरीदाबाद में आठ, गुरगांव में तीन, झज्जरमें चार और सोनीपत में एक नया मामला सामने आया है।
कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित जिला फरीदबाद (61 मामले) है।
राज्य में संक्रमण से अब तक चार लोगों की मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)