देश की खबरें | पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 18 नए मामले, दो की मौत

पुडुचेरी, 17 फरवरी पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस के 18 नए मरीजों की पुष्टि हुई और दो संक्रमितों की मौत हो गई । इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 39,506 पर पहुंच गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पुडुचेरी में मृतकों का आंकड़ा 660 हो गया है।

स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बीते 24 घंटे में 27 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।

प्रदेश में मृत्यु दर 1.67 फीसदी और संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.82 प्रतिशत है।

निदेशक ने बताया कि अब तक 6.11 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि 39,506 में से 38,644 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं और 660 संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि 202 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)