पटना, छह सितंबर बिहार में पिछले 24 घंटे में 1797 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया तथा चार और संक्रमितों की जान चली गई। हालांकि राज्य में जान लेवा संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 88.24 प्रतिशत हो गई।
शनिवार को ठीक होने की दर 88.01 प्रतिशत थी।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1924 मरीज ठीक हुए हैं।
इसमें बताया गया है कि संक्रमण के कुल मामले 1,47,657 हो गए हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 754 हो गया है।
यह भी पढ़े | कोरोना के हिमाचल प्रदेश एक दिन में 397 नए मरीज पाए गए: 6 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
बुलेटिन में बताया गया है कि संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,30,300 है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 16,603 है।
अब तक 40.22 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।
नए मामलों में से पटना में 214, अररिया में 151 और भागलपुर में 89 मामले आए हैं।
चार मरीजों की मौत, बेगूसराय, भोजपुर और मधुबनी जिलों में हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY