इस्लामाबाद, 21 दिसंबर पाकिस्तान में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,792 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 458,968 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय कहा कि संक्रामक रोग के चलते 62 और रोगियों की मौत हो गई है।
मंत्रालय ने बयान में कहा, ''पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 458,968 पर पहुंच गई है। ''
पाकिस्तान में नवंबर के अंत में शुरू हुए कोरोना वायरस के दूसरे दौर में छह दिसंबर को संक्रमण की दर 9.71 प्रतिशत की ऊंचाई पर पहुंच गई थी। इसके बाद यह कम होकर 6 से 9 प्रतिशत के बीच रह गई थी।
मंत्रालय ने कहा कि 62 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 9,392 हो गई है। अब तक कुल 409,085 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
इस बीच, 'डॉन' की खबर के अनुसार लगभग 15 से 18 हजार पाकिस्तानी स्वयंसेवकों को चीन का कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है। इस टीके का 19 देशों में परीक्षण चल रहा है।
पाकिस्तान में सितंबर में चीन के टीके का 10,000 स्वयंसेवकों पर क्लीनिकल परीक्षण शुरू किया गया था। बाद में यह संख्या बढ़कर 18 हजार हो गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)