मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 17,864 नए मामले सामने आए जो कि इस साल प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में सबसे ज्यादा हैं. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही महामारी से 87 और मरीजों की मौत हो गई.
राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,47,328 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 52,996 पर पहुंच गई है. अब तक कोविड-19 के 21,54,253 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 1,38,813 मरीज उपचाराधीन हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra: स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने डॉ हर्षवर्धन से की मुलाकात, केंद्र से हर हफ्ते COVID-19 वैक्सीन की 20 लाख डोज की मांग की
वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 24,492 नए केस आए सामने आने के साथ 131 लोगों की मौत हुई हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ 14 लाख 9 हजार 831 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 58 हजार 856 लोगों की मौत हुई हैं.