भुवनेश्वर, 17 जून ओडिशा में 175 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,338 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 175 नए मामलों में 145 अलग-अलग पृथक केंद्रों से सामने आए जहां दूसरे राज्यों से लौट रहे लोगों को रखा गया जबकि बाकी के 30 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने से सामने आए।
यह भी पढ़े | India-China Face-Off in Ladakh: लद्दाख सीमा पर शहीद 20 जवानों की सूची जारी, यहां पढ़े सभी के नाम.
अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में ओडिशा पुलिस दमकल सेवा के 21 कर्मी शामिल हैं। उन्हें पश्चिम बंगाल से लौटने पर पृथक केंद्रों में रखा गया था। उन्हें चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ के बाद पुनर्वास के काम के लिए पश्चिम बंगाल भेजा गया था।
उन्होंने बताया कि इस बीमारी से संक्रमित आपदा मोचन कर्मियों की संख्या बढ़कर 195 हो गई है। एनडीआरएफ, ओडीआरएफ और दमकल सेवा के 174 कर्मी अलग-अलग चरणों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
यह भी पढ़े | बीजेपी ने दिल्ली के तीनों नगर निगम चुनाव के लिए घोषित किए प्रत्याशी.
अधिकारी ने बताया कि 4,338 मामलों में 1,350 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जबकि 2,974 लोग स्वस्थ हो गए हैं। अभी तक 11 लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है जबकि तीन मरीजों की अन्य बीमारियों के कारण मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि गजपति (57), खुर्दा (25), पुरी (18) और बारगढ़ (11) से सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं।
गजपति जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 165 हो गए हैं। इसका पड़ोसी गंजम जिला कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है।
उन्होंने बताया कि राज्य में 30 में से आधे जिलों में से प्रत्येक में 100 से अधिक मामले सामने आए है। इनमें से तीन जिलों गंजम (698), कटक (520), खुर्दा (374) और जाजपुर (341) में 300 से अधिक मामले सामने आए हैं।
अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में अभी तक 2,08,472 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है। इनमें से 2,971 लोगों की जांच मंगलवार को हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY