
लद्दाख क्षेत्र के गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद हो गए. देश के इन वीरों को पूरा देश नमन कर रहा है. एक तरफ जहां गम और चीन के प्रति गुस्से का माहौल बना हुआ है. दूसरी तरफ लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच तनातनी जारी है. गलवान घाटी (Galwan Vally) के पास हुई हिंसक झड़प में चीन को काफी नुकसान होने की खबर सामने आई है. हालांकि चीन (China) की तरफ इस घटना को लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है. पहले खबर आई कि चीन के करीब 40 से अधिक सैनिक झड़प में हताहत हुए हैं. वहीं शहीदों के नाम की लिस्ट जारी की गई है. जिसमें शहीद हुए 20 जवानों के नाम और उनके रेजिमेंट के नाम हैं.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जवानों का शहीद होना काफी परेशान करने वाला और पीड़ादायक है. राजनाथ सिंह ने कहा है कि हमारे सैनिकों ने कर्तव्य की राह में अनुकरणीय साहस और वीरता प्रदर्शित की है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शाम पांच बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस वर्चुअल बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के अध्यक्ष भाग लेंगे. यह भी पढ़ें:- India-China Face-Off in Ladakh: भारतीय जवानों ने चीन को दिया करारा जवाब, चीनी कमांडिंग ऑफिसर समेत कई चीनी सैनिक मारे गए- सूत्र
Names of the 20 Indian Army personnel who lost their lives in the "violent face-off" with China in Galwan Valley, Ladakh. pic.twitter.com/GD5HFVr6U8
— ANI (@ANI) June 17, 2020
बता दें कि 15-16 जून की रात को गलवान घाटी के पास भारत-चीन सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. गलवान घाटी में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों के साथ हुई हिसंक झड़प में अधिकारियों सहित 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. भारतीय सेना ने कहा कि मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती हैं क्योंकि कई सैनिक गंभीर रूप से घायल हैं.